Bageshwar Maharaj : जिनको जय श्री राम से दिक्कत, वो लाहौर की टिकट कटवा ले

Bageshwar Maharaj : बागेश्वर धाम सरकार के नाम से चर्चित बागेश्वर महाराज ने कोसी कला में आयोजित पदयात्रा के मंच से संबोधित करते हुए तीखे बयान दिए। उन्होंने कहा कि “जिन्हें राम नाम, वंदे मातरम और जय श्री राम से दिक्कत है, वे लाहौर की टिकट कटवा लें। अगर पैसे न हों तो हम कर्ज लेकर टिकट करवा देंगे। जो राम का नहीं, वो किसी काम का नहीं।”
महाराज ने कहा कि पदयात्रा का आठवां दिवस भारतीय किसानों को समर्पित है। संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि “हम मुसलमानों के विरोधी नहीं हैं, बल्कि उन लोगों के विरोधी हैं जो राम और राष्ट्र के विरोध में खड़े होते हैं। खाते भारत और राम की शपथ खाते हैं, और गुणगान किसी और का करते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि “कुछ हिंदू भी गीता, गंगा और संतों का विरोध करते हैं। जो सनातन एकता पदयात्रा का विरोध कर रहे हैं, वे अपना ‘DNA टेस्ट’ करवा लें।” महाराज के इन बयानों का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है।



