विदिशा में शराब के नशे में भाजपा पार्षद की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल

विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से भाजपा पार्षद की गुंडागर्दी का एक वीडियो सामने आया है। वार्ड 39 टीलाखेड़ी के पार्षद दीपक कुशवाहा शराब के नशे में एक घर में घुसकर तोड़फोड़ करते कैमरे में कैद हुए हैं। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है, जहां पार्षद ने देर रात लाठी-डंडों से हमला बोला और जमकर गाली-गलौज की।
जानकारी के अनुसार, विवाद पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ। आरोप है कि बुधवार देर रात पार्षद दीपक कुशवाहा, संकेत गोस्वामी के घर पहुंचे और वहां गाड़ियों पर हमला कर उन्हें नुकसान पहुंचाया। पार्षद की यह हरकत मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो में कैद कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में पार्षद लट्ठ चलाते और घर में तोड़फोड़ करते दिखाई देते हैं। घटना के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने क्रॉस-कायमी कर मामला दर्ज किया है। सीएसपी अतुल सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। वायरल वीडियो को भी जांच में शामिल किया गया है और पूरे प्रकरण की पड़ताल की जा रही है। घटना ने स्थानीय राजनीति में हलचल पैदा कर दी है, जबकि नागरिकों ने पार्षद की इस हरकत पर नाराज़गी जताई है।



