बिज़नेस

सेंसेक्स और निफ्टी ने ग्रीन जोन में की कारोबार की शुरुआत, 86000 के बिल्कुल करीब पहुंचा Sensex

मुंबई

भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में नए रिकॉर्ड बनने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को भी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) ने नया ऑल टाइम हाई लेवल छुआ और 86000 के आंकड़े के बिल्कुल करीब पहुंच गया. दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) ने भी नया उच्च स्तर छू लिया. हालांकि, दोनों इंडेक्स की रफ्तार बेहद धीमी नजर आई, इसके बावजूद SunPharma, Titan और Infy जैसे शेयर तूफानी तेजी के साथ भागते हुए दिखे.  

सेंसेक्स-निफ्टी आज भी फिर शिखर पर
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार (Share Market) ने धीमी शुरुआत की. बीएसई का सेंसेक्स (BSE Sensex) अपने पिछले बंद 85,836.12 की तुलना में मामूली बढ़त लेते हुए 85,893.84 के लेवल पर खुला और कुछ ही देर में 85,978.25 के नए हाई लेवल पर पहुंच गया. हालांकि, 86000 के आंकड़े के इतना नजदीक पहुंचने के बाद ये इंडेक्स फिसल गया. वहीं दूसरी ओर NSE Nifty की बात करें, तो यह पिछले बंद 26,216.05 की तुलना में मामूली बढ़कर 26,248.25 के लेवल पर ओपन हुआ था और अचानक 26,271.85 का ऑल टाइम हाई लेवल छू लिया.  

1615 शेयरों ने ग्रीन जोन में की शुरुआत
पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच मार्केट फ्लैट खुला, लेकिन इस बीच 1615 कंपनियों के शेयरों ने तेजी के साथ ग्रीन जोन में कारोबार की शुरुआत की. इस बीच 714 शेयर ऐसे थे, जिनकी शुरुआत गिरावट के साथ लाल निशान पर हुई. वहीं 127 शेयरों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं दिखाई दिया. शुरुआती कारोबार में Wipro, LTIMindtree, Sun Pharma, Hindalco, Infosys जैसी कंपनियों के शेयरों में उछाल दर्ज किया गया, जबकि इसके विपरीत Power Grid Corp, L&T, ONGC, Bharti Airtel और Dr Reddy's Labs के शेयर टूट गए.

तूफानी रफ्तार से भागे ये 5 शेयर
शुक्रवार को शेयर बाजार में सुस्त कारोबार के बीच जिन शेयरों ने तूफानी तेजी के साथ कारोबार शुरू किया, उनमें हिंडाल्को का शेयर (Hindalco Share) 2.77% की उछाल के साथ 757.70 रुपये के हाई तक पहुंच गया, तो वहीं टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन का शेयर (Titan Share) 2.05% की उछाल के साथ 3835 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

मिडकैप कंपनियों में शामिल Dalmia Bharat Share 3.13% की तेजी के साथ 1974.85 रुपये के स्तर पर पहुंच गया, जबकि BHEL Share करीब 3 फीसदी की बढ़त बनाकर 288.85 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. स्माकैप कंपनियों में शामिल Sequent Share में सबसे ज्यादा तेजी आई और ये स्टॉक 11.24% की तेजी के साथ 211.80 रुपये पर कारोबार करता नजर आया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button